डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: आम आदमी पार्टी (आप) के वित्त मंत्री ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा ऑपरेशन लोटस चला रही है चलाया और बीजेपी हमारे विधायकों को 25-25 करोड़ देकर खरीदने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना
इसे लेकर आप पार्टी ने ट्वीट किया, ‘सीरियल किलर बीजेपी अब पंजाब में अपना ऑपरेशन लोटस लेकर आई है। वह पंजाब में विधायकों को 25 करोड़ रुपये ऑफर कर रही है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह पंजाब में भी भाजपा का यह ऑपरेशन फेल हो जाएगा।
आप के विधायकों को भी बड़े पदों की गई पेशकश
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भाजपा पर आप पार्टी के विधायकों को खरीदकर पंजाब में आप सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। बीजेपी पंजाब में ऑपरेशन लोटस के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ-साथ पैसे का भी इस्तेमाल कर रही है। वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि बीजेपी ने हमारे विधायकों को आप से अलग होने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की है। इतना ही नहीं भाजपा ने इन विधायकों को बड़े पदों का लालच भी दिया है।
आप पार्टी के करीब 10 विधायकों से किया संपर्क
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भाजपा नेता आप पार्टी के विधायकों से कह रहे हैं कि उन्हें सरकार गिराने के लिए सिर्फ 35 विधायकों की जरूरत है। वह ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कांग्रेस विधायक पहले से ही उनके संपर्क में हैं। चीमा ने कहा कि भाजपा ने पंजाब में आप पार्टी के सात से 10 विधायकों से संपर्क किया है, हालांकि चीमा ने अभी तक इन विधायकों का नाम नहीं लिया है।
पीएम मोदी के खिलाफ नितीश से ज्यादा मजबूत केजरीवाल, सर्वे से AAP गदगद
https://youtu.be/GrHrCYacqiI







