Punjab News: मकान की खुदाई के दौरान मिली बमनुमा वस्तु , गाँव में मचा हड़कंप

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: मंगलवार को लुधियाना के शहर कैलाश नगर एरिया में मकान की नींव खोदते हुए वहां बमनुमा वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। उसी समय पुलिस और बम स्क्वायड की टीमों को बुलाया गया। जानकारी के अनुसार कैलाश नगर में राधा स्वामी सत्संग घर के पास एक व्यक्ति अपने घर की नींव खोद रहा था तब इसी दौरान मजदूर को लोहे की बनी वस्तु मिली जिसके बाद उसने मालिक को बताया और फिर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना

इसके बाद थाना बस्ती जोधेवाल और थाना मेहरबान की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उस जगह का घेराव कर लिया। फिर इसकी जानकारी पुलिस ने बम स्क्वायड टीम को दी और फिर बम स्क्वायड टीम ने इसकी जांच की।

चौंकाने की बात यह है कि चार साल पहले पठानकाेट जिले के शाहपुर चौक स्थित लगभग 200 साल पुराने बाऊलियां मंदिर में खोदाई के दौरान 22 बमनुमा वस्तुएं मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। काफी पुरानी होने के कारण इन बमनुमा वस्तुओं पर पूरी तरह से जंग लग चुका है।

पीएम मोदी के खिलाफ नितीश से ज्यादा मजबूत केजरीवाल, सर्वे से AAP गदगद

https://youtu.be/GrHrCYacqiI













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *