Punjab News: 15 सितंबर को गोल्डन टेंपल के बाहर करेंगे प्रदर्शन: MP Simranjit Singh Mann

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में काफी दिनों से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के चुनाव करवाने की मांग चल रही थी आज उसी बीच संगरूर जिले से सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के चुनाव करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने गोल्डन टेंपल के बाहर 15 सितंबर को समर्थकों के साथ प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि बीते 11 सालों से SGPC के चुनाव नहीं करवाए गए हैं। SGPC की स्थापना 1925 में की गई थी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना

सिमरनजीत सिंह मान ने बताया कि उस समय पूरे एशिया में कहीं भी संसद नहीं थी, लेकिन अब SGPC गुलाम हो चुकी है। 15 सितंबर को पूरा विश्व जम्हूरियत दिवस मना रहा है, लेकिन वह और उनके समर्थक इस दिन SGPC के चुनाव के लिए गोल्डन टेंपल के बाहर प्रदर्शन करेंगे। देश के सबसे बड़े लोकतंत्र ने बीते 11 सालों से SGPC के चुनाव ही नहीं करवाए हैं, जबकि चुनाव करवाने की जिम्मेदारी भारत सरकार की बनती है।

इसके साथ सांसद मान ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कट्‌टर हिंदू पार्टी है। उन्होंने SGPC पर कब्जा कर रखा है। वे नहीं चाहते कि चुनाव हों, लेकिन ऐसा नहीं होगा। वह और उनके समर्थक 15 सितंबर को बड़ी संख्या में इकट्‌ठा होकर SGPC को आजाद करवाने की मांग उठाएंगे।

पीएम मोदी के खिलाफ नितीश से ज्यादा मजबूत केजरीवाल, सर्वे से AAP गदगद

https://youtu.be/GrHrCYacqiI











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *