डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: गुरदासपुर के गांव साड्डा में बने सुअर फार्म से वहां को लोग परेशान हैं वजह यह है कि मरे हुए सूअरों को दफनाने की जगह खेतों में फेंका जा रहा है, जिससे पूरे गांव में बदबू फैल रही है और साथ ही गांव ही बीमारियों फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है। आज वहां के लोगों ने सुअर के खेत में जाकर पशु चिकित्सकों से अपील की कि मरे हुए जानवरों को कुचल दिया जाए ताकि गांव में बदबू न फैले।
इसे भी पढ़ें: जालंधर में विरासत हवेली सील, नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई
इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के वासियों ने बताया कि सरकार की ओर से उनके गांव में सुअर फार्म स्थापित किया गया है, जहां सुअर पालने वाले किसानों को सुअर पालन के लिए सब्सिडी और कर्ज की जानकारी दी जाती है। लेकिन पिछले कुछ समय से सुअर फार्म के मजदूर मरे हुए सूअरों को दफनाने की बजह खेत के पिछले हिस्से में गड्ढा खोदकर गड्ढे में डाल रहे है, जिससे पूरे गांव में बदबू फैल रही है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार खेत के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सुना, इसलिए आज ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर खेत में मौजूद डॉक्टरों से बात की और चेतावनी दी कि अगर इन मरे हुए सूअरों को नहीं दबाया गया तो वे उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे और गांव से इस सुअर फार्म को हटाने के लिए संघर्ष भी शुरू करेंगे।
इसी मौके पर सुअर फार्म में ड्यूटी पर तैनात पशु चिकित्सक डॉ. तुषार प्रीत शरमन ने कहा कि आज ग्रामीणों ने उन्हें सूचित किया है कि मरे हुए सुअरों की बदबू से उन्हें परेशानी हो रही है। जल्द ही इस समस्या का समाधान खोजा जाएगा।
PM MODI के जन्मदिन पर नामीबिया से भारत लाए गए 8 चीते, सामने आई VIDEO
https://youtu.be/Ec5cjhadMH0