Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा- पंजाब और दिल्ली में AAP के कई MLA जाएंगे जेल, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली। Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की आज प्रथम राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सम्मेलन चल रहा है। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी, आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश कर रही है, लेकिन इन्हें ये नहीं पता कि हमारे नेता कट्टर ईमानदार हैं।

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने पहले सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को गिरफ्तार किया और उसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के पीछे पड़ गए। मनीष के घर कुछ नहीं मिला, उसके बाद गांव चले गए सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) के लोग वहां भी इनको कुछ नहीं मिला और बैंक के लॉकर से इन्हें एक बच्चे का झुनझुना मिला। अब इनकी प्लानिंग है कि 5-7 लोगों पर रेड करेंगे और बाद में बोलेंगे कि मनीष सिसोदिया के सहयोगी के यहां से सबकुछ मिला है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोई भी भ्रष्टाचारी सुबह-सुबह उठकर स्कूलों के चक्कर नहीं लगाता है। केजरीवाल ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर भी अपनी बात रखी। सीएम ने कहा कि हमारे विधायक अमानतुल्लाह खान को बेवजह ही पकड़ लिया है।

ये भी पढ़ें: गुरुद्वारे की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में चले लात घूंसे

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है। उन्होंने कहा कि इन्होंने हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये देने की कोशिश की, लेकिन एक भी एमएलए नहीं टूटा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बाद ये पंजाब गए और वहां विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने की बात कही, लेकिन वहां भी एक भी एमएलए नहीं टूटा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस फेज़-2 की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि कल से विधायकों के पास फोन आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि तुम्हारा भी अमानतुल्लाह खान जैसा हाल होगा। तुम्हारे पीछे भी सीबीआई और ईडी को लगा देंगे। केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ महीने सब लोग जेल जाने के लिए तैयार रहो। उन्होंने दावा किया कि ये लोग अब मनीष सिसोदिया, कैलाश गहलोत और पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार, लेकिन फिर भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

पंजाब में जहाज वाला गांव देखा क्या? यहां देखें पूरी वीडियो

https://youtu.be/-iluVvKF7dc













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *