UP News: 80 लोकसभा सीटों पर BJP कई मौजूदा सांसदों के काट सकती है टिकट

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद। UP News:  उत्तर प्रदेश से लोकसभा के 80 सांसद चुनकर आते हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव जीतने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है। प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा अब एक साथ कई मोर्चों पर तेजी से काम करने में जुटी हुई है। पार्टी का ध्यान अब 2019 में हारी हुई 16 लोकसभा सीटों के साथ-साथ उन सीटों पर भी है, जहां से भाजपा सांसद लगातार जीत रहे हैं। खासतौर से उन सीटों पर जहां से एक ही नेता ने लोकसभा का पिछला दोनों चुनाव जीता हो।

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल

भाजपा कई बार विभिन्न राज्यों में नेताओं के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी की धार को कुंद करने के लिए बड़े पैमाने पर अपने चुने हुए नेताओं का टिकट काट चुकी है और भाजपा को इसका बहुत बार लाभ भी हासिल हुआ है। इसलिए भाजपा के टिकट पर एक ही सीट से लगातार चुनाव जीतने वाले सांसद, खासतौर से ऐसे सांसद जो 2014 और 2019 का चुनाव एक ही क्षेत्र से जीते हैं, उन्हें 2024 में भी अपनी सीट को बरकरार रखने के लिए अपनी लोकप्रियता साबित करनी होगी।

कामकाज की ले रहे प्रतिक्रिया

इसके साथ ही पार्टी के आला नेता लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर सांसदों के कामकाज की प्रतिक्रिया ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और यूपी भाजपा संगठन महासचिव धर्मपाल लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर लोक सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आते-आते भाजपा उम्मीदवार के चयन को लेकर सर्वे भी करबा सकती है और इन तमाम सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि किस सीट से किस नेता को चुनावी मैदान में उतारा जाए, किस सांसद का सीट बदला जाए और किस सांसद का टिकट काट दिया जाए।

पंजाब में जहाज वाला गांव देखा क्या? यहां देखें पूरी वीडियो

https://youtu.be/-iluVvKF7dc













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *