डेली संवाद। Airline: इस बार दिवाली के आस पास हवाई किराया पिछले साल की तुलना में 40 फीसद ज्यादा हो गया है और वहीं अगर कोविड से पहले यानी साल 2019 से इसकी तुलना करें तो हवाई किराया करीब दो से तीन गुना ज्यादा है। फ्लाइट की बढ़ती मांग भी इसकी एक बड़ी वजह है।
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल
कोविड से परेशान और भारी नुकसान झेलने के बाद एयरलाइन कंपनियां अब अपने नुकसान की भरपाई लोगों के जेब से कर रही हैं। कोविड से सब चीजें सामान्य होने के बाद लोग अब जमकर हवाई उड़ान भर रहे हैं और साथ ही सरकार ने हवाई किराए पर लगी सीमा यानी फेयर कैप हटा दी है। जिसके बाद फ्लाइट्स इस समय बेहद महंगी हो गई हैं। महंगाई की इस आग में ATF यानी Aviation Turbine Fuel भी घी झोंकने का काम कर रही है। एयरलाइन्स ATF की महंगी कीमत से परेशान हैं और यह एक वजह है कि फ्लाट्स इस समय इतने महंगे हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारे की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में चले लात घूंसे
जैसे 2019 में जहां दिल्ली से मुंबई की नॉन स्टॉप फ्लाइट का किराया करीब 3,200 रुपए था, वहीं इस साल यह किराया करीब 6,000 रुपए हो गया है। इसी तरह मुंबई-कोलकाता, कोलकाता-दिल्ली और दिल्ली-बेंगलुरु जैसे पॉपुलर रूट्स पर भी किराए में करीब-करीब इतनी ही तेजी आई है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हास्टल में नहाती लड़कियों का VIDEO VIRAL, हुआ बड़ा खुलासा
https://youtu.be/fZcGOFjZsSs