Lumpy Virus: 50,000 से अधिक मवेशियों की मौत पर BJP ने प्रदर्शन कर गहलोत सरकार को घेरा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, राजस्थान। Lumpy Virus: भारतीय जनता पार्टी आज लंपी वायरस को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। विधानसभा कूच के दौरान बीजेपी के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और भी बैरिकेड्स भी तोड़ दिए। इस प्रदर्शन में बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया भी में मौजूद रहे। वहीं लंपी वायरस के कारण राज्य में हजारों गायों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल

राजस्थान में लंबी वायरस से करीब 50,000 हजार से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। बीजेपी इस मुद्दे को राज्य विधानसभा में उठाती रही है। वासुदेव देवनानी का कहना है कि, राज्य सरकार केंद्र सरकार से कह रही है कि लंपी वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे, लेकिन वो खुद इसे आपदा घोषित नहीं कर रही है। राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागना चाहती है, कोरोना काल के दौरान भी राज्य सरकार प्रदेश की जनता को नहीं संभाल पाई थी और अब गोवंश को भी संभाल नहीं पा रहे हो।

प्रदेश के 22 जिलों में लंपी चर्म रोग फैल चुका है। लंपी वायरस से हुई बड़ी संख्या में मौत की वजह से प्रदेश में दूध का उत्पादन भी घट गया है। दूध की कमी से कई जिलों में इसके दाम बढ़ गए हैं। इसी को लेकर शोक गहलोत ने मांग की है कि केंद्र सरकार इस गांठ वाली बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता यह है कि गायों के जीवन को लंपी त्वचा रोग से कैसे बचाया जाए। केंद्र को वैक्सीन और दवाएं देनी हैं, ऐसे में हम केंद्र से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रहे हैं।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हास्टल में नहाती लड़कियों का VIDEO VIRAL, हुआ बड़ा खुलासा

https://youtu.be/fZcGOFjZsSs
















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *