डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा के करीबी कारोबारी ने डीसीपी नरेश डोगरा के खिलाफ़ पुलिस थाना बारादरी में शिकायत की है। आरोप है कि डीसीपी डोगरा ने दुकान पर आकर बदसलूकी की है। कहा जा रहा है कि डीसीपी ने विधायक के साथ ही धक्कामुक्की की है।
ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे
जानकारी के मुताबिक विधायक रमन अरोड़ा के करीबी एक कारोबारी हरीश चावला ने पुलिस को शिकायत दी है कि डीसीपी नरेश डोगरा ने उनके साथ बदसलूकी की है। डीसीपी डोगरा उनकी दुकान पर आकर थड़े तोड़ने को कह रहे हैं, जबकि ये काम नगर निगम का है।
ये भी पढ़ें: वीर बबरीक चौक के पास अवैध कामर्शियल निर्माण को ATP ने रोका
सूत्र बता रहे हैं कि डीसीपी नरेश डोगरा को जब विधायक रमन अरोड़ा ने फोन किया तो उनके साथ भी ढंग से बात नहीं किया। उधर आप नेता राजू मदान, एमएलए के बेटे राजन अरोड़ा सहित आप के कई वर्कर पुलिस थाने पहुंच गए। उधर इस संबंध में अभी तक डीसीपी नरेश डोगरा की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार
https://youtu.be/TjmneH-2U90