Modi Cabinet Decision: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग, इन पॉलिसी को मिली मंजूरी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद। Modi Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की अहम बैठक हुई। इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिए 3 निर्णय लिए गए। कैबिनेट ने उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल ट्रांस-2 . के लिए PLI योजना को मंजूरी मिल गई है।

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसके लिए 19,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही 14 क्षेत्रों में पीएलआई योजना शुरू की गई है। इस योजना से देश में सौर पैनलों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि दूसरा निर्णय सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले के उत्पादन को लेकर है। सेमीकंडक्टर निर्माण नीति को और आकर्षक बनाया गया है। कैबिनेट ने सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास कार्यक्रम में संशोधन को मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें: गुरुद्वारे की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में चले लात घूंसे

उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी नोट्स के साथ-साथ कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स, पैकेजिंग और अन्य सेमीकंडक्टर सुविधाओं के लिए 50% प्रोत्साहन दिया जाएगा। इससे 2 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 8 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीसरा फैसला राष्ट्रीय रसद नीति को लेकर है, जिसका उद्घाटन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री ने किया था। इस नीति को मंजूरी मिल गई है। सरकार का लक्ष्य लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स रैंकिंग में सुधार करना और 2030 तक शीर्ष 25 देशों में शामिल होना है। आपको बता दें कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी की रूपरेखा पेश की थी। इसका उद्देश्य देश भर में उत्पादों की सुचारू आवाजाही को बढ़ावा देकर परिवहन संबंधी लागत को कम करना है।

रसद नीति जारी करते हुए, प्रधान मंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 13-14 प्रतिशत के मौजूदा स्तर से रसद लागत को एकल अंकों में लाना है।

Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार

https://youtu.be/TjmneH-2U90















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *