डेली संवाद, पटिआला। Punjab News: पटियाला-राजपुरा रोड एस्टेट बाईपास चौक को बुधवार ट्रक चालकों ने बंद कर दिया। उनका आरोप है कि मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर गाड़ियों की पासिंग को लेकर मनमानी कर रहा है। लंबे समय से ट्रक चालक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पास चक्कर लगा रहे हैं लेकिन गाड़ी की पासिंग नहीं की जा रही। मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर 1 या 2 घंटे के लिए ही अपनी सीट पर आते हैं इतना भी नहीं पता लगता कि वह कितनी देर के लिए बैठेंगे और किस दिन वह सीट पर मौजूद होंगे।
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल
जीरकपुर से आए परगट सिंह ट्रक चालक ने कहा कि वह आज बुधवार को चौथी बार पटियाला आए, लेकिन आज भी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर ने उनकी गाड़ी पास नहीं की। करीब 1:00 बजे रोड ब्लाक की गई है। जिस वजह से चंडीगढ़ से पटियाला आने वाले पर पटियाला से चंडीगढ़ जाने वाली रूट के सरहिंद से संगरूर जाने वाला रूट पूरी तरह से बंद हो चुका है। इस रोड पर गाड़ी की कतारें लग गई है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी धरना हटाने में असफल रहे।
Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार
https://youtu.be/TjmneH-2U90






