डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पिछले सालों में हुए घोटालों की आम आदमी पार्टी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अब सरकार का दावा है कि रोपड़ और आनंदपुर साहिब इलाकों में अवैध खनन में पूर्व स्पीकर राणा केपी सिंह (Rana K. P. Singh) और उनके करीबी शामिल थे। कांग्रेस सरकार के दौरान राणा केपी सिंह के रिश्तेदारों द्वारा कई क्रशर चलाए गए थे, जिन पर सवाल उठ रहे थे। इसको लेकर खनन मंत्री हरजोत बैंस (Harjot Singh Bains) ने जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल
पंजाब के खनन मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विजिलेंस ब्यूरो को अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध खनन में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राणा केपी सिंह के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है।
बैंस ने दावा किया कि सीबीआई ने पिछले साल जुलाई में राज्य के मुख्य सचिव से पूर्व स्पीकर की भूमिका की जांच करने के लिए कहा था, लेकिन इस मामले को दबा दिया गया क्योंकि उनकी पार्टी तब सत्ता में थी।उन्होंने कहा , “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि केपी के ‘सहायकों’ द्वारा रोपड़ और आनंदपुर साहिब में क्रशर मालिकों से सुरक्षा राशि के रूप में लाखों रुपये का मासिक भुगतान एकत्र किया गया था।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारे की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में चले लात घूंसे
बता दें कि राणा केपी सिंह से विजिलेंस एवं खनन विभाग के अधिकारी पूछताछ करेंगे। राणा केपी सिंह से अवैध खनन के अलावा अधिक आय की भी जांच की जाएगी।
Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार
https://youtu.be/TjmneH-2U90






