डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा (Sunder Sham Arora) को विजिलेंस ने समन भेजा है। आरोप है कि मंत्री पद पर रहते हुए शाम सुंदर अरोड़ा ने आय से अधिक संपत्ति बनाई है।
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर विजीलैंस ने अब सुंदर शाम अरोड़ा को समन भेजा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस ने यह समन उनको आमदनी से ज्यादा प्रॉपर्टी रखने के बारे में पूछताछ करने के लिए भेजा है। विजीलैंस ब्यूरो ने सुंदर शाम अरोड़ा से पूछा है कि उनकी आमदनी कितनी है, कितना बिज़नेस है, पहले बिज़नेस क्या था, मंत्री बनने से पहले कितनी आमदनी थी और मंत्री बनने के बाद कितनी आमदनी है, इन सबके सबके बारे में पूछताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारे की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में चले लात घूंसे
आपको बता दें कि चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में सुंदर शाम अरोड़ा ने अपनी कुल संपत्ति (Total Assets of Sunder Sham Arora) 43.1 करोड़ रुपए घोषित की थी, इसमें 85.7 लाख रुपए की चल संपत्ति और 42.2 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल हैं। विधानसभा चुनाव हारने के बाद सुंदर शाम अरोड़ा ने भाजपा ज्वाइन कर लिया था।
Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार
https://youtu.be/TjmneH-2U90