डेली संवाद, जालंधर। DCP Naresh Dogra: जालंधर में डीसीपी नरेश डोगरा के साथ मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस वीडियो डीसीपी नरेश डोगरा को पुलिस के उच्च अधिकारी किसी तरह भारी पुलिस बल के बीच आप वर्करों से बचाकर ले जाते दिख रहे हैं।
इसके बाद पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले पर मीडिया में ब्रीफ करते हैं। इसमें बताया गया है कि जालंधर के DCP नरेश डोगरा पर धारा 307 सहित SC/ST एक्ट अधीन थाना-6 में FIR-159/22 दर्ज की गई है। आपको बता दें कि जालंधर में एक कारोबारी के साथ बदसलूकी करने और फिर विधायक के साथ धक्कामुक्की करने को लेकर जालंधर पुलिस ने अपने ही एक डीसीपी नरेश डोगरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे
जानकारी के मुताबिक होशियारपुर के हत्या के प्रयास मामले के आरोपी और जालंधर के DCP नरेश डोगरा पर धारा 307 सहित SC/ST एक्ट अधीन थाना-6 में FIR-159/22 दर्ज की गई है। आरोप है कि डीसीपी नरेश डोगरा ने राजीनामे के दौरान विधायक और उनके करीबियों के साथ दोबारा बदसलूकी की।
ये भी पढ़ें: वीर बबरीक चौक के पास अवैध कामर्शियल निर्माण को ATP ने रोका
जानकारी के मुताबिक शास्त्री मार्किट चौक में 2 दुकानदारों के विवाद के बाद AAP के MLA रमन अरोड़ा व DCP नरेश डोगरा हुए आमने-सामने हुए थे। इसके बाद डीसीपी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी गई थी।
शिकायत के बाद इस पूरे मामले में राजीनामा करवाने को लेकर मीटिंग के दौरान डीसीपी फिर भिड़ गए और जातिसूचक शब्द भी कहे। फिलहाल डीसीपी नरेश डोगरा की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
जालंधर के DCP नरेश डोगरा को क्यों पीटना चाहते थे AAP वर्कर, क्यों हुई FIR दर्ज? देखें
https://youtu.be/BjB9jwNtZog






