Kisan Mela: पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय किसान मेला कल से शुरू, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Kisan Mela: पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (Punjab Agricultural University) के दो दिवसीय किसान मेले के लिए सजे परिसर से किसान समुदाय को मेले को सफल बनाने के लिए आमन्त्रित किया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य अतिथि होंगे, जबकि सरदार कुलदीप सिंह धालीवाल, ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री, अनिवासी भारतीय मामले, कृषि और किसान कल्याण, पंजाब इस मेले की अध्यक्षता करेंगे। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री के दौरे से पहले PAU कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढे़ं: जालंधर के DCP नरेश डोगरा के खिलाफ FIR दर्ज

PAU कुलपति डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने कहा कि 1967 में शुरू हुआ किसान मेला किसानों को नई तकनीक प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण लोगों के बीच बेहतर ज्ञान के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

शिक्षा निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि कृषि-औद्योगिक प्रदर्शनी, विशेषज्ञों के साथ किसानों की बातचीत, मिट्टी और जल परीक्षण, कृषि साहित्य की बिक्री, कृषि प्रदर्शन, उत्पादन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तकनीकी सत्र मेले के मुख्य आकर्षण होंगे।

ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे

स्टालों के रूट की जानकारी देते हुए तेजिंदर सिंह रियाद ने बताया कि फल विज्ञान विभाग के उद्यान के समीप सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के सामने फलदार पौधों के स्टॉल लगाए जाएंगे। फूल गेट नं 2, नजदीकी पुष्पकृषि एवं भूनिर्माण विभाग की नर्सरी से खरीदा जा सकता है।

अनाज और तिलहन की फसल के बीज और सब्जी बीज किट और बीज (भांग और टमाटर) बीज फार्म पर बेचे जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेला मैदान में खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के स्टॉल से प्रसंस्कृत उत्पाद (मल्टीग्रेन आटा, अचार, रेडी-टू-सर्व फ्रूट जूस, फ्रूट स्क्वैश और अलसी कुकीज) खरीदे जा सकते हैं। कृषि साहित्य चार स्थानों मेला ग्राउंड, किसान सेवा केंद्र, संचार केंद्र के पास, संचार केंद्र के पुराने भवन के बाहर और बीज फार्म में बेचा जाएगा।

Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार

https://youtu.be/TjmneH-2U90













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *