डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: कल रात शास्त्री मार्किट शास्त्री मार्कीट में स्थित प्रॉपर्टी को लेकर DSP Rank के अधिकारी और ‘आप’ MLA में हुई हाथापाई के बाद सिविल अस्पताल में हंगामे के बाद, अब इस मामले में विधायक रमन अरोड़ा के साथ-साथ विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल भी विवादों में आ घिरे है।
ये भी पढे़ं: जालंधर के DCP नरेश डोगरा के खिलाफ FIR दर्ज
ड्यूटी पर तैनात डाक्टर को धमकाने, एमएलआर काटने को लेकर दबाव बनाने तथा सस्पेंड करने की धमकियों को लेकर अस्पताल के स्टाफ में रोष है। स्टाफ के सदस्यों ने इमरजेंसी वार्ड के बाहर आज रोष प्रदर्शन किया।
ड्यूटी पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डा. हरवीन कौर तथा स्टाफ के 10 सदस्यों ने अस्पताल प्रशासन को उक्त मामले को लेकर शिकायत दी है। जिसमे विधायक शीतला अंगुराल के भाई राजन अंगुराल व उनके साथियों पर सरकारी काम में विघ्न डालने के अलावा उन्हें अपनी मनमर्जी के हिसाब से घायल राहुल की एमएलआर काटने तथा उन्हें ऐसा न करने पर सस्पेंड करवाने की धमकियां देने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा हंगामे के दौरान इमरजेंसी वार्ड के दरवाजे व शीशे तोड़ने के भी आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे
वहां के डॉक्टर्स ने बताया कि एम.एल.ए. शीतल अंगुराल का भाई बताने वाले शख्स अपने 15-20 साथियों के साथ कमरे में घुस आया और गलत भाषा का प्रयोग करने लगा। महिला डॉक्टर को धमकियां देते हुए कहने लगा कि हमारी सरकार के होते हुए भी हमारे तौर तरीके से काम नहीं होगा, तो ऐसे डॉक्टरों की कोई जरूरत नहीं। साथ ही उसने महिला डॉक्टर को सस्पैंड तक करने की धमकी भी दी।
Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार
https://youtu.be/TjmneH-2U90






