डेली संवाद, जालंधर। K L SAIGAL MEMORIAL HALL: समाज सेवा के नाम पर सरकार की अरबों रुपए की जमीन कौड़ियों के भाव पर लीज पर लेकर करोड़ों रुपए का कारोबार शुरू हो गया है। धोखाधड़ी का यह कारोबार भारतीय सिनेमा के बेमिसाल गायक केएल सहगल के नाम पर किया जा रहा है। जालंधर में चल रहे इस धोखाधड़ी को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रहे दलजीत सिंह आहलूवालिया ने रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उसके बाद सरकार ही बदल गई।
ये भी पढे़ं: जालंधर के DCP नरेश डोगरा के खिलाफ FIR दर्ज
जालंधर के कुछ संपन्न लोग भारतीय सिनेमा के बेमिसाल गायक केएल सहगल के नाम पर एक केएल सहगल मैमोरियल सोसाइटी बना कर सरकार की करोड़ों रुपए की जमीन डकार रहे हैं। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने केएल सहगल मैमोरियल को मेन रोड पर अरबों की जमीन को इस मकसद से लीज पर दिया कि मैमोरियल से जुड़े लोग उन गरीब बच्चों का भविष्य बनाएंगे, जो पैसे के अभाव में खेल और रंगमंच से दूर हैं।
केएल सहगल के नाम से मैमोरियल ट्रस्ट बनाकर जालंधर के कुछ लोगों ने गरीब बच्चों को क्रिकेट सिखाने और उन्हें साहित्य की तरफ प्रमोट करने की आड़ में करोड़पति से अरबपति बन गए हैं, लेकिन गरीब बच्चों की आज तक क्लास भी नहीं लगी। अब ऊधम सिंह नगर में लीज पर ली गई सरकारी जमीन को केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट ने पूरा माल बना दिया है। यही नहीं, इसे कामर्शियल माल को किराए पर चढ़ाने के लिए इश्तहार भी दिया है।
ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की सरकारी जमीन को समाज सेवा के लिए केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट को लीज पर दिया था। लेकिन केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट ने वहां यूनीकाम इंस्टीट्यूट खोल दिया। जिसे लेकर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रहे दलजीत सिंह आहलूवालिया ने नोटिस जारी किया था। नोटिस को जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया था। लेकिन केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट के प्रधान ने नोटिस का जवाब हीं नहीं दिया।
इसके अलावा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ईओ ने भी नोटिस जारी किया हुआ है। इसके बावजूद भी केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट के प्रधान ने कोई जवाब नहीं दिया। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि मैमोरियल हाल जिस परपज के लिए दिया गया था, वह नहीं किया जा रहा है, बल्कि वहां इंस्टीट्यूट खोलकर कमाई की जा रही है। जिससे इस लीज को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट रद्द करने जा रहा है। आपको बता दें कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की करोड़ों की प्रापटी को कौड़ियों के भाव लीज पर लेकर करोड़ों रुपए की कमाई की जा रही है।
केएल सहगल मैमोरियल की फाइल गायब
इस संबंध में जब इस स्कीम को जूनियर क्लर्क राकेश से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फाइल गायब है। फाइल मिलने के बाद ही बताया जा सकता है कि लीज रद्द की गई है कि नहीं। वहीं, इस नोटिस के बाद भी केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट उक्त प्रापर्टी को व्यापरिक गतिविधियों में उपयोग कर रहा है। इस संबंध में ट्रस्ट के नए ईओ राजेश कुमार ने कहा है कि इसकी जांच करवाई जाएगी।
Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार
https://youtu.be/TjmneH-2U90
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663