डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: जालंधर में बुधवार देर शाम से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक रमन अरोड़ा और पंजाब पुलिस के डीसीपी नरेश डोगरा के बीच हो रहे विवाद पर भाजयुमो नेता अशोक सरीन हिक्की ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। अशोक सरीन हिक्की ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से पूछा है कि जालंधर में सरकार राज है गुंडाराज?
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
सिवल हस्पताल मे शीशे तोड़ ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर सरकार की कारगुज़ारी पर पंजाब युवा भाजपा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा है कि जालंधर में सरकार राज है या गुंडाराज?
ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे
सरीन ने कहा अब पंजाब सरकार के राज मे प्रशासनिक अधिकारी भी सुरक्षित नही रहे तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित हो सकते है। सरीन ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजनैतिक दबाव बनाकर स्वर्ण समाज पर झूठे एस.सी एस.टी एक्ट के मुक़दमे दर्ज करवा रहे है। इसी वजह से लोगों को इंसाफ़ नही मिल रहा और पंजाब मे जाती पंथ धर्म को लेकर आपसी भाईचारा ख़राब हो रहा है।
Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार
https://youtu.be/TjmneH-2U90