Advisory for Indian National and Students in Canada: कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, पढ़े पूरी खबर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद। Advisory for Indian National and Students in Canada: भारत ने आज Canada में भारतीय नागरिकों और वहां पढ़ने जा रहे छात्रों को वहां बढ़ते अपराधों और भारत विरोधी गतिविधियों को देखते हुए सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने इन घटनाओं को कनाडा के अधिकारियों के सामने उठाया था और उनसे इन मामलों की जांच करने का आग्रह किया था।

Canada में नस्लीय और सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को इस मामले में सतर्क रहने को कहा है। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि कनाडा में भारतीय नागरिक और छात्र अपनी शिकायत ओटावा में भारतीय उच्चायोग या टोरंटो और वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास में भी दर्ज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

इन शिकायतों को दर्ज किया जाएगा। सलाहकार ने कहा कि इस तरह के पंजीकरण से उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी जरूरत या आपात स्थिति में कनाडा में भारतीय नागरिकों से बेहतर संपर्क कर सकेंगे।

Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार

https://youtu.be/TjmneH-2U90















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *