Gangster Sandeep Bishnoi: गैंगस्टर संदीप बिश्नोई की हत्या के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए क्या

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद,राजस्थान। Gangster Sandeep Bishnoi: राजस्थान में गैंगस्टर संदीप बिश्नोई की हत्या को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में सामने आया है कि शूटर हरियाणा और पंजाब के शार्प शूटर थे। राजस्थान के नागौर जिले में कोर्ट के बाहर गैंगस्टर संदीप बिश्नोई की हत्या कर दी गई। अब इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

पता चला है कि दिल्ली पुलिस भी संदीप बिश्नोई की हत्या की जानकारी के लिए बार-बार नागौर पुलिस से संपर्क कर रही है। उनके किसी घटना में शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है। इससे स्पष्ट है कि नागौर में संदीप बिश्नोई हत्याकांड की जांच में तीन राज्यों राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली की पुलिस लगी हुई है।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार संदीप बिश्नोई और हत्यारों (दीप्ति गैंग) के बीच दुश्मनी की असली वजह एक दूसरे की कारों को चुराने का खेल था। संदीप के खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से अधिकांश से वह बरी हो चुका है। हिसार में संदीप अपने पिता से शराब का ठेका लेता था।

ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे

दूसरे गुट ने शराब के धंधे को लेकर ही रंजिश शुरू कर दी थी। प्रतिद्वंद्विता तब और बढ़ गई जब दूसरे नंबर पर हरियाणा से गुजरात में शराब पहुंचाने की होड़ शुरू हो गई। प्रतियोगिता अधिक वाहन भेजकर शराब की आपूर्ति करने की नहीं थी, बल्कि एक दूसरे के वाहन बेचने की थी। इससे संदीप बिश्नोई और दीप्ति गैंग के बीच दुश्मनी बढ़ गई थी। संदीप का ठेका हरियाणा में था इसलिए वह उदयपुर और अजमेर में मिलकर शराब का धंधा करता था।

Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार

https://youtu.be/TjmneH-2U90















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *