Jalandhar News: जालंधर के माईहीरा गेट मार्केट की किरन बुक शाप को नोटिस, नगर निगम की सील तोड़ने का आरोप, दर्ज हो सकती है FIR

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के माईहीरा गेट में किरन बुक शाप की कामर्शियल इमारत पर नगर निगम फिर से एक्शन लेने जा रहा है। इस इमारत को अवैध बता कर कई महीने पहले सील की गई थी, लेकिन बाद में इसकी सील खुल गई औऱ इसमें कामर्शियल काम हो रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से किरन बुक शाप के मालिक को निगम ने सील खोलने को लेकर नोटिस जारी किया है। आरोप है कि किरन बुक शाप ने बगैर इजाजत के सील खोल ली।

माईहीरा गेट में किरन बुक डिपो की पुरानी तस्वीर, जब ये अवैध रूप से बन रही थी
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय एक विधायक के पीए ने किरन बुक डिपो के मालिक के साथ सैटिंग कर बिना नक्शे और फीस जमा करवाए ही कामर्शियल कंस्ट्रक्शन किया। उस एमटीपी रहे मेहरबान सिंह, एटीपी रहे वजीर राज और इंस्पैक्टर रहे मुनीष अरोड़ा ने पहले इस निर्माण को होने दिया, जब इसकी शिकायतें आई तो इसे रोक दिया गया। आईटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने इसकी शिकायत जब लोकपाल से की थी, तो दिखाने के लिए एटीपी वजीर राज ने इस इमारत को सील कर दिया।

माईहीरा गेट में किरन बुक डिपो की इमारत को अवैध बताकर ATP वजीर राज ने सील किया था

मामला मीडिया में आने के बाद नगर निगम के नेता और अफसर ने दिखावे के लिए बाहरी गेट को सील करने का ढोंग रचा, लेकिन उसके अंदर लगातार कंस्ट्रक्शन होता रहा। आऱोप लगे कि इस कामर्शियल निर्माण में नगर निगम के तत्कालीन सत्ताधारी नेता की जेब में लाखों रुपए गए, जिसका एक हिस्सा एक अफसर को भी दिया गया था।

ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे

अब किरन बुक डिपो को फिर से नगर निगम ने नोटिस भेजा है। कहा गया है कि किस आधार पर इस सील इमारत का ताला खोला गया। अगर नगर निगम के परमीशन के बगैर सील खोली गई है तो किरन बुक डिपो के मालिक पर एफआईआर भी दर्ज हो सकती है। वहीं, नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक नोटिस भेजकर तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार

https://youtu.be/TjmneH-2U90










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *