डेली संवाद, जालंधर. JALANDHAR NEWS: जालंधर के मॉडल टाउन में स्थित VANAKKAM रेस्टोरेंट्स के ऊपर चारकोल रेस्टोरेंट में शुक्रवार देर रात लोगों की खाना खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई. कुछ बच्चों के पेट में दर्द की शिकायत हुई और एक महिला बेहोश हो गई.
बाकी बैठे लोगों के भी पेट में दर्द शुरू हो गए. कई लोगों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. रेस्टोरेंट में अमित भगत परिवार सहित खाना खाने गए थे. उनके पुत्र विजुअल सहित दो बच्चों की अचानक पेट में दर्द होने लगा.
उन्होंने बताया कि कि अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण वह घबरा गए. परिवार वालों ने खाने में कमी का कारण बताते हुए रेस्टोरेंट्स और मालिक पर आरोप लगाया. इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया.
मौके पर कवरेज करने के लिए पहुंचे पत्रकारों के साथ रेस्टोरेंट्स मालिक ने झगड़ा किया.आरोप है कि रेस्टोरेंट के मालिक ने अपनी गाड़ी पत्रकारों पर चढ़ा दी. जिसमें एक पत्रकार की टांग फैक्चर हो गई. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.