Chup Movie Collection: पसंद आया दर्शकों को Sunny Deol का कमबैक, पहले दिन हुई इतनी कमाई

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद। Chup Movie Collection: शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई चुप (Chup) फिल्म लोगों को काफी पसंद आयी है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बता रहा है कि ऑडियंस को फिल्म पसंद आ रही है। फिल्म में दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) और सनी देओल (Sunny Deol) को आमने-सामने देखकर जनता काफी खुश थी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

‘चुप’ को प्रोड्यूस आर बाल्की (R. Balki) और स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने किया। इस फिल्म के लिए कहा जा रहा है कि अगर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस नहीं होता तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 1 करोड़ के कलेक्शन के लिए भी संघर्ष करती नजर आती। भारत में लगभग 1,000 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है और टिकट की कम दर होने के चलते लोगों ने सनी देओल के कमबैक को देखना पसंद किया।

ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे

चुप’ के ट्रेलर में एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी थी जो फिल्म रिव्यू करने वालों की हत्या कर रहा है और उनकी डेड बॉडी पर चाकू से स्टार रेटिंग गोद देता है। सनी देओल एक कॉप के किरदार में हैं जो इस सीरियल किलर को पकड़ने में काफी मेहनत कर रहा है।

फिल्म के हिट होने का एक कारण यह भो सकता है कि फिल्म क्रिटिक्स से पहले जनता को दिखाई गई। यह अनोखी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का असर भी दिखा और फिल्म को लेकर जनता में माहौल बनना शुरू हुआ।

करीब 2.80 करोड़ रुपये का हुआ नेट कलेक्शन

रिपोर्ट्स बता रही हैं कि बॉक्स ऑफिस पर ‘चुप’ ने अपने ओपनिंग डे पर करीब 2.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। शुक्रवार को फिल्म की रिलीज बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स पर हुई थी। इंडिया में ‘चुप’ को मेकर्स ने 800 से कुछ ज्यादा स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया था। इस लिमिटेड रिलीज के बाद भी फिल्म ने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार

https://youtu.be/TjmneH-2U90















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *