Jalandhar News: MLA रमन अरोड़ा को ‘बहन’ की गाली देने वाले DCP से पंजाब से लेकर दिल्ली तक AAP वर्कर खफा, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा और डीसीपी (सुरक्षा) नरेश डोगरा के बीच भले ही विवाद शांत हो गया और दोनों लोगों ने सुलह कर लिया, लेकिन इस विवाद के कारण शहर में कई तरह की चर्चाओं ने जन्म ले लिया। बताया जा रहा है कि डीसीपी नरेश डोगरा ने इस वीडियो को एडिट कर के वायरल करवाई है, क्योंकि इससे पहले एक मिनट की वीडियो को एडिट कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

चर्चा यह है कि एक पीपीएस रैंक का अधिकारी जिस तरह से विधायक के फोन काल को रिकार्ड ही नहीं, बल्कि वीडियो भी बना रहा था, उसका मकसद क्या था? चर्चा यह भी है कि विधायक द्वारा फोन डिस्कनैक्ट करने के बाद डीसीपी द्वारा बहन की गाली देना क्या जालंधर सैंट्रल हलके के उन लाखों मतदाताओं का अपमान नहीं है, जिन्होंने अपना वोट देकर रमन अरोड़ा को विधायक बनाया।

जिस दिन विधायक रमन अरोड़ा और डीसीपी नरेश डोगरा के बीच विवाद शुरू हुआ, लोग इसे मामूली विवाद मान रहे थे। लोग कहते हैं कि जिस तरह से डीसीपी ने विधायक के साथ सलूक किया और फिर विधायक के समर्थकों ने जिस तरह से डीसीपी के साथ सलूक किया, ये शहर के लिए बिल्कुल उचित नहीं है।

ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे

जानकार मानते हैं कि पुलिस अधिकारी नरेश डोगरा जिस तरह से अपने मोबाइल फोन पर विधायक रमन अरोड़ा की बातें रिकार्ड व वीडियो बना रहे थे, उससे यही लगता है कि नरेश डोगरा खुद विधायक को उत्तेजित कर रहे थे। इसके बाद जब विधायक ने फोन डिस्कनैक्ट किया तो डीसीपी ने उनके बहन के नाम पर गंदी गाली दे डाली।

डीसीपी के इस वायरल वीडियो से आम आदमी पार्टी के वर्कर अब भी बेहद गुस्से में है। यह बात जालंधर से लेकर दिल्ली तक पहुंच गई है कि एक डीसीपी ने विधायक को बहन के नाम पर गाली दी है। आम आदमी पार्टी के वर्करों और नेताओं में इस बात को लेकर जबरदस्त गुस्सा है।

कांग्रेस ने सेखों को किया था सस्पैंड, क्या AAP सरकार डोगरा पर करेगी एक्शन

इसी तरह से लुधियाना में पुलिस अधिकारी बलविंदर सिंह सेखों ने कैबिनेट मंत्री रहे भारत भूषण आशू की कुछ आडियो औऱ वीडियो क्लिक रिकार्ड कर सोशल मीडिया और मीडिया में वायरल कर दी थी, तब कांग्रेस सरकार ने पुलिस अधिकारी बलविंदर सिंह सेखों को सस्पैंड कर दिया था। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या विधायक रमन अरोड़ा की फोन काल को रिकार्ड करने, वीडियो बनाने और MLA की बहन के नाम पर गाली देने वाले पर डीसीपी नरेश अरोड़ा को सस्पैंड करेगी?

जालंधर के MLA की हर काल रिकार्ड करते हैं DCP नरेश डोगरा, बहन की गाली वाली वीडियो वायरल

https://www.youtube.com/watch?v=1JDnAUCO404&t=10s











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *