डेली संवाद, देहरादून। Uttarakhand News: उत्तराखंड से बड़ी खबर है। पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक प्राइवेट रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) की हत्या कर दी गई है। उसे पहाड़ी से नीचे गंगा में धक्का दे दिया गया था। 19 साल की अंकिता बीते 18-19 सितंबर से गायब थी। सोशल मीडिया पर गुमशुदा के पक्ष में कैंपेन चल रहा था।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश में चिल्ला नहर से बरामद हो गया है। परिजनों ने अंकिता के शव की पहचान कर ली है। आरोपियों ने हत्या के बाद उसकी गुमशुदगी दिखाकर पुलिस को गुमराह किया था। 19 साल की रिसेप्शनिस्ट अंकिता कुछ दिन पहले लापता हो गई थी। इस मामले में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में अंकिता भंडारी मर्डर केस में आरोपी भाजपा नेता के बेटे का रिसॉर्ट ढहा दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुक्रवार रात को आरोपी पुलकित आर्य के रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया। पुलकित राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा है। 19 साल की अंकिता उसके रिसॉर्ट में रिशेप्सनिस्ट थी। इस मामले में पुलकित के साथ उसके दो साथी अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता और सौरभ भास्कर भी अरेस्ट हुए हैं।
ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे
अंकिता 18-19 सितंबर से गायब थी। इसके बाद उसके पिता ने रिसॉर्ट पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ की थी। बेटी का पता नहीं चलने पर उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर भी उसकी तलाश के लिए कैंपेन चल रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर पुलकित से पूछताछ की। आरोपी ने अंकिता को गंगा में धकेल देने की बात कबूल की। इसके बाद रेस्क्यू एजेंसियों ने अंकिता का शव चिल्ला पावर हाउस के पास एक नहर से बरामद किया।
Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार
https://youtu.be/TjmneH-2U90






