Amazon Sale: अमेजन सेल हो चुकी है शुरू, जानिए किस पर कितना मिल रहा है Off

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद। Amazon Sale: त्योहारों के समय में अगर किसी चीज़ का बेसब्री से इतंज़ार होता है तो वह है ऑनलइन सेल का। जैसे ही त्योहारों का सीजन आता है। वैसे ही ऑनलइन शापिंग ऐप पर सेल लगना शुरू हो जाती है। जिस सेल का इंतजार किया जा रहा था, वो सेल अब आ चुकी है। Amazon की Great Indian Festival sale महीने भर तक चलेगी और इसमें नए ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिलते रहेंगे। ये सेल इस फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करने का बेस्ट टाइम है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

सेल की शुरुआत 22 सितम्बर से हो चुकी है और अब यह सेल लाइव है। जो समान पूरे साल में जितने रेट पर बिकता है वह इस समय इस सेल में आधे पर बिकता है। इस सेल में बहुत सारी ऐसी चीज़े होती है जो लिमिटेड है और ज्यादा समय तक नहीं रहेंगी। खासकर जब आप अच्छा प्रोडक्ट कम दाम में लेना चाहते हैं तो उसमे देर नहीं करने चाहिए। अमेज़न के साथ साथ मीशो, फ्लिपकार्ट, शॉपसी आदि सब ऐप पर सेल शुरू हो चुकी है।

इस सेल के दौरान अमेजन कुछ बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर भारी छूट देने की भी घोषणा कर चुका है। अगर आप एसबीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीददारी करते हैं तो आपको 10% इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट मिलेगा। आप इससे अपने पैसे को EMI में भी कंवर्ट करा सकते हैं। आपको नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि कुछ समानो पर 50% तक की छूट दी जाएगी।

मोबाइल और सहायक उपकरण- 40%

लैपटॉप, पीसी, स्मार्ट डिवाइस और बहुत कुछ- 70%

अमेज़न फैशन आइटम- 80%

टीवी और उपकरण- 60%

घरेलू और रसोई के सामान- 70%

दैनिक आवश्यक और खाद्य पदार्थ- 70%

Amazon उत्पाद जैसे Alexa, Kindle- 55%

पुस्तकें, सौंदर्य उत्पाद, और बहुत कुछ- 70%

ताज महल से पहले जहांगीर ने नूरजहां की मोहब्बत में जालंधर जिले में बनवाया था नूरमहल

https://youtu.be/mx_uJlO4jtg















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *