Punjab News: जालंधर में DAV कॉलेज के छात्रों ने चलाई गोली, दो गुटों में फायरिंग, जमकर मारपीट

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर के मशहूर डीएवी कालेज (DAV College) के छात्रों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। यहां दो पक्षों में टकराव के चलते एक पक्ष ने गोली चला दी। डीएवी के पास स्थित होटल एम-2 के बाहर कॉलेज के ही स्टूडैंट्स द्वारा आपस में झड़प के बाद एक पक्ष ने गोली चला दी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

जानकारी के मुताबिक जिन्होंने गोली चलाई वह स्टूडैंट और उसके साथी गाड़ियों में आए थे, जिन स्टूडैंट्स पर गोली चली, वे 3 लोग एक बाइक पर आए थे। इस मामले को लेकर थाना-1 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के कुछ लड़कों को राउंडअप भी किया गया है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए अंकित ने बताया कि कॉलेज में फिजियोथैरेपी फाइनल ईयर के स्टूडैंट की उसका किसी निजी बात को लेकर सीनियर स्टूडैंट लिद्दड़ां गांव के साहिब नामक के साथ कहासुनी हो गई थी। और फिर कुछ देर बाद उक्त आरोपी का उसे फोन आया और उसके द्वारा फोन पर अपशब्द बोले गए। जिसके बाद उसने कहा कि वह उसे सारी बात बैठकर समझाएगा। जिसके लिए ही उसने एम-2 होटल के बाहर उन्हें सारी बात को सुलझाने के लिए बुलाया था।

शहीद भगत सिंह के नाम पर हुआ चंडीगढ़ एयरपोर्ट, PM मोदी की घोषणा के बाद पंजाब में सियासत तेज

https://youtu.be/Bm1WDJ3ODIg











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *