Jalandhar News: जालंधर नगर निगम कमिश्नर का दफ्तर ही कर दिया सील, कई और दफ्तरों में जड़े ताले, जाने वजह

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के अधिकारियों से नाराज मुलाजिमों ने आज जबरदस्त प्रदर्शन किया। नगर निगम यूनियन के सदस्यों ने कमिश्नर दविंदर सिंह के दफ्तर समेत निगम के कई दफ्तरों में ताला जड़ दिया (Municipal Corporation Jalandhar Closed)। इन मुलाजिमों की मांग है कि कर्मचारियों की पक्की भर्ती संबंधी मांग पूरी नहीं होती तब तक यह ताला खोला नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

निगम यूनियन के नेताओं ने कहा कि मंगलवार से शहर में कूड़े की लिफ्टिंग नहीं होगी और वार्डों में सफाई कर्मचारी भी काम नहीं करेंगे। 25 ट्रालियों के माध्यम से कूड़ा उठाने का काम पहले से ही बंद है इसलिए आने वाले दिनों में शहर की साफ सफाई से संबंधित हालात बेकाबू हो सकते हैं।

मंगलवार से शहर में पूर्ण हड़ताल और निगम की तालाबंदी को सैनेटरी सुपरवाइजर यूनियन, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी यूनियन, सीवरमैन एंप्लाइज यूनियन, म्यूनिसिपल कर्मचारी दल, ड्राइवर एंड टेक्निकल वर्कर यूनियन, सफाई मजदूर संघ, सफाई मजदूर यूनियन, सफाई मजदूर एकता यूनियन, माली बेलदार यूनियन, सेवादार एंप्लाइज यूनियन तथा फिटर कुली यूनियन ने समर्थन दिया है।

ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे

हड़ताल तथा तालाबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए यूनियन नेता बंटू सभ्रवाल, रिंपी कल्याण, राजन कल्याण, देवानंद थापर, अरुण कल्याण, मनीष बाबा, शम्मी लूथर, विनोद गिल, सुनील दत्त बॉबी इत्यादि ने एक बैठक की। वहीं, इस संबंध में लगातार मीटिंग हो रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं हो सका।

शहीद भगत सिंह के नाम पर हुआ चंडीगढ़ एयरपोर्ट, PM मोदी की घोषणा के बाद पंजाब में सियासत तेज

https://youtu.be/Bm1WDJ3ODIg










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *