PFI Raid: PFI पर NIA की ताबड़तोड़ छापामारी, अलग अलग राज्यों में PFI और SDPI के 150 से अधिक सदस्य हिरासत में

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। PFI Raid: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पीएफआई (PFI) के खिलाफ देशभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया था। पीएफआई पर कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन ऑक्टोपस’ (Operation Octopus) रखा गया है। इस मामले में पीएफआई को लेकर अब लगातार कई बड़े खुलासे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

अब बड़ी खबर यह आ रही है कि दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया समेत कई दूसरे इलाकों में छापेमारी कर लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली के शाहीन बाग में पीएफआई की रेड को लेकर धारा 144 लागू कर दी गई हैं। विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पूरे इलाके में स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवान लगा रहे हैं। आठ राज्यों में छापेमारी के दौरान 150 से अधिक पीएफआई के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे

असम में आज 25 PFI सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया है। कर्नाटक से 75 से अधिक PFI और SDPI के सदस्य हिरासत में लिया गया है। यूपी में एक दर्जन से अधिक, दिल्ली के निजामुद्दीन, शाहीन बाग इलाके सहित दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में PFI से जुड़े स्थानों पर केंद्रीय एजेंसी और दिल्ली पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी चल रही है। वहां 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

नासिक पुलिस ने पीएफआई से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। और वहीं मध्यप्रदेश में भी एटीएस ने सोमवार रात भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत आठ जिलों में पीएफआई सदस्यों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर 22 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।

शहीद भगत सिंह के नाम पर हुआ चंडीगढ़ एयरपोर्ट, PM मोदी की घोषणा के बाद पंजाब में सियासत तेज

https://youtu.be/Bm1WDJ3ODIg











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *