Vidhan Sabha Session: एक तरफ आप पार्टी का विधानसभा सत्र और दूसरी तरफ पंजाब BJP की ‘पब्लिक विधानसभा’

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Vidhan Sabha Session: एक तरफ आप पार्टी की विधानसभा में चल रहा विधानसभा सत्र और दूसरी तरफ BJP की विधानसभा सत्र के समानांतर ‘पब्लिक विधानसभा’। आप सरकार द्वारा बुलाया गया विधानसभा सत्र का भाजपा तो शुरू से ही विरोध कर रही थी और अब भाजपा ने विधानसभा सत्र के समानांतर ‘पब्लिक विधानसभा’ लगा ली। चंडीगढ़ में सेक्टर-37 स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय के पास बतरा सिनेमा की पार्किंग सभी नेता पहुंचे।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

इस इस पब्लिक विधानसभा में उन्होंने आप सरकार के खिलाफ मुद्दे उठाए। उन्होंने आप सरकार को करप्शन, अधूरे वादे, खेती-किसानी, बढ़ती नशाखोरी, एससी/ओबीसी और लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती स्थिति के बारे में अवगत करवाया। इसके साथ ही पंजाब में बढ़ रहे भ्रष्टाचार और क्राइम के ऊपर भी सवाल उठाए।

ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे

उन्होंने आप सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि मान सरकार ने सिर्फ बड़े बड़े वादे किए है काम करने में वह पीछे ही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों की कोई मदद नहीं की। सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऑपरेशन लोटस जैसे बहाने बनाए। राज्य को कर्ज से उबारने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। दिन व दिन नशे के केस बढ़ते जा रहे है, अपराधों पर भी कोई लगाम नहीं लग पा रही है।

शहीद भगत सिंह के नाम पर हुआ चंडीगढ़ एयरपोर्ट, PM मोदी की घोषणा के बाद पंजाब में सियासत तेज

https://youtu.be/Bm1WDJ3ODIg










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *