Congress President Election: गहलोत या पायलट किसका होगा ताज, इंतजार है सोनिया गांधी के फैसले का

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Congress President Election: कांग्रेस में अगला अध्यक्ष कौन होगा, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। अध्यक्ष पद के चुनाव से ठीक पहले पार्टी में अंदरूनी कलह शुरू हो गई है। राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच विवाद सामने आया है, जिससे पार्टी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल यह सस्पेंस बना हुआ है कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं या नहीं। इसी हंगामे के बीच राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। इसके साथ ही अशोक गहलोत भी अगले दो दिनों में दिल्ली आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

राजस्थान कांग्रेस में बगावत के बाद अब गेंद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पाले में है। इस पूरे विवाद को लेकर प्रभारी अजय माकन और पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपी है, जिसके बाद उनके फैसले का इंतजार है बताया जा रहा है कि इस घटना से सोनिया गांधी नाराज हैं। सभी राज्यों में पहले से ही हार का सामना कर रही पार्टी के लिए ऐसी स्थिति को बेहद नाजुक बताया जा रहा है। इसलिए गहलोत पर आरोप लगाया जा सकता है और उन्हें राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे

बताया जा रहा है कि राजस्थान में सचिन पायलट के खिलाफ बगावत करने वाले अशोक गहलोत के करीबी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी को सौंपी गई रिपोर्ट में गहलोत के इन करीबी साथियों का भी जिक्र है। जिसके बाद सोनिया गांधी ने शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कुल मिलाकर कांग्रेस इस समय खुद से परेशान नजर आ रही है। आलाकमान के सबसे करीबी नेता गहलोत ने बगावत कर दी है, ऐसे में यह तय करना बेहद मुश्किल है कि पार्टी की कमान किसे सौंपी जाए। वर्तमान में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 30 सितंबर तक जमा किया जा सकता है। पार्टी नेता शशि थरूर 30 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और नतीजे 19 को आएंगे।

पंजाब में 9 लाख रुपए की लूट, CCTV कैमरे में कैद हुए लुटेरे

https://youtu.be/JHQIzXBFP9E
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *