डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच में अभी अभी तबादले का बम फूटा है। पिछले कई साल से एक ही ब्रांच में चिपके सेवादारों को हटा दिया गया है।
नगर निगम की बिल्डिंग शाखा में पहली बार सेवादारों को तबादला किया है। कहा जा रहा है कि बिल्डिंग ब्रांच में वसूली का खेल कुछ सेवादारों के जरिये कुछ अधिकारी करते रहे हैं।
सरकार अधिकारियो को तो बदल देती रही है, लेकिन सेवादारों को आज तक बदला ही नहीं गया। सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार एकसाथ बिल्डिंग ब्रांच के सभी सेवादारों को बदला गया है।
हालांकि निगम कमिश्नर दविंदर सिंह ने सेवादारों को तो बदल दिया, लेकिन उन अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं, जिनकी स्थानीय स्तर से लेकर लोकपाल ऑफिस तक शिकायत हैं।
इनमें प्रताप बाग में बनी अवैध दुकाने, इंडिस्ट्री एरिया में ताज़ होटल के साथ अवैध बने कुमरा इलेक्ट्रिकल की दो मंजिला ईमारत, प्रगति होटल, रेड पैटल होटल, लाडोवाली रोड पर बन रही इमारत पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, यह सबसे बड़ा सवाल है?
देखें तबादला सूची







