Jalandhar News: जालंधर के दुकानदारों पर आफत बरसाने जा रहे हैं निगम कमिश्नर, त्यौहारी सीजन में बिल्डिंग ब्रांच और तहबाजारी की टीम कल से बाजारों में चलाएगी हंटर, दुकानदारी होगी चौपट, विधायकों के प्रति बढ़ेगा गुस्सा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: कोरोना के बाद मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों पर अब नगर निगम कमिश्नर की मार पड़ने जा रही है। त्यौहारी सीजन शुरू होने पर जहां दुकानदारों और कारोबारियों को बिजनेस की उम्मीद है, नहीं, नगर निगम के कमिश्नर ने आदेश दिया है कि बिल्डिंग ब्रांच और तहबाजारी ब्रांच शहर के हर मार्केट में टीम के साथ एक्शन करे। यह एक्शन दुकानों के अतिक्रमण पर होगा।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह ने आज नगर निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों और तहबाजारी ब्रांच के अधिकारियों को साफ आदेश जारी किया कि किसी भी मार्केट में अतिक्रमण नहीं चाहिए। कमिश्नर ने आदेश दिया है कि बिल्डिंग ब्रांच और तहबाजारी ब्रांच के अधिकारी संयुक्त रूप से मार्केट में जाकर कार्रवाई करें।

यही नहीं, कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा है कि बाजार में कल से ही कार्ऱवाई शुरू होनी चाहिए। इसके लिए एमटीपी नीरज भट्टी और तहबाजारी ब्रांच के सुपरिंटैंडेंट को आदेश जारी हो गए हैं। यानि कल से बाजारों में निगम टीम बुलडोजर के साथ दुकानों पर हमला बोलेंगे।

ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे

आपको बता दें कि नवरात्रि से त्यौहारी सीजन शुरू होता है। दुकानदार औऱ बाजार में रेहड़ी व छोटी दुकान लगाने वालों की नवरात्रि से दीवाली तक बिजनेस का इंतजार होता है, जिससे ये दुकानें फुटपाथ और सड़क के किनारे लगती है। यहीं से इनकी रोजीरोटी चलती है। अब कमिश्नर ने इन पर कार्ऱवाई के सख्त आदेश दिए हैं।

विधायकों को झेलना पड़ सकता है दुकानदारों का गुस्सा

नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह के आदेश के बाद अगर कल से बिल्डिंग ब्रांच और तहबाजारी ब्रांच संयुक्त रूप से कार्रवाई करती है, तो सैकड़ों छोटे दुकानदारों का कारोबार बंद हो जाएगा। ऐसे में आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ दुकानदारों को गुस्सा बढ़ सकता है। इसका खामियाजा जालंधर में आप के विधायक रमन अरोड़ा और शीतल अंगुराल को भुगतान पड़ सकता है।

करोड़पतियों पर रहम, गरीबों पर सितम

छोटे दुकानदारों पर बुलडोजर चलवाने वाले कमिश्नर साहब- प्रगति होटल, प्लाजा होटल, प्रताप बाग की नाजायज दुकानें, इंडस्ट्री एरिया में ताज होटल के साथ कुमरा इलेक्ट्रिक, रिंपी रेडियो की अवैध दुकानें व होटल, रेड पैटल होटल पर क्यों नहीं डिच चलाने के लिए दे रहे हो आदेश?

नवरात्रि के नौ दिन करें इन रंगों का उपयोग, मां दुर्गा होंगी प्रसन्न

https://www.youtube.com/watch?v=SvsdPGq3lsU





728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *