PFI Banned: पीएफआई का बयान, हमे मंजूर है सरकार का फैसला

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, केरल। PFI Banned: आज केंद्र सरकार ने कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। पांच साल के लिए इसको प्रतिबंध कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

PFI के केरल प्रदेश महासचिव अब्दुल सत्तार ने कहा कि सभी पीएफआई सदस्यों और जनता को सूचित किया जाता है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को भंग कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी की है। हमारे महान देश के कानून का पालन करने वाले नागरिकों के रूप में संगठन निर्णय को स्वीकार करता है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1575092901251780608

केरल में भाजपा ने बुधवार को इंडियन नेशनल लीग (आईएनएल) के नेता और राज्य के मंत्री अहमद देवरकोविल पर जो कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबद्ध प्रतिबंधित संगठन रिहैब इंडिया फाउंडेशन के साथ करीबी संबंध रखने का आरोप लगाया और उन्हें राज्य कैबिनेट से हटाने की मांग की।

ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे

हालांकि, मंत्री ने भाजपा के आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हुए कहा कि यह भाजपा के राज्य प्रमुख के सुरेंद्रन द्वारा हास्यास्पद बयानबाजी करके मीडिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का एक और प्रयास है। वर्षों पहले इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) से अलग हो चुके नेताओं द्वारा गठित आईएनएल, पिनाराई विजयन सरकार में सीपीआईएम के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट में गठबंधन सहयोगी है।

बता दें देशभर में पिछले दिनों पीएफआई के खिलाफ एनआईए और ईडी समेत कई जाँच एजेंसियों ने छापेमारी की थी जिसमे आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत एजेंसियों को मिले थे। इन छापेमार कार्रवाई के दौरान 150 से अधिक पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया था।

पंजाब में 9 लाख रुपए की लूट, CCTV कैमरे में कैद हुए लुटेरे

https://youtu.be/JHQIzXBFP9E















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *