Jalandhar News: जालंधर में रेडियो मालिकों पर बड़ा आरोप, बिना CLU और नक्शे की ही बना डाले कई शोरूम, नगर निगम R-1 होटल समेत कई शोरूमों को भेजा नोटिस, किरन बुक शाप फिर से हो सकती है सील

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह के निर्देश पर अवैध निर्माणों को धड़ाधड़ नोटिस तो भेजे जा रहे हैं, लेकिन नोटिस की मियाद पूरी होने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वह चाहे माईहीरा गेट में किरन बुक शाप की अवैध इमारत हो या फिर रेडियो की भगवान वाल्मीकि महाराज मंदिर के सामने बने अवैध शोरूम। या फिर प्रताप बाग में कांग्रेस नेता द्वारा बनवाई गई अवैध दुकानें।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
माईहीरा गेट में किरन बुक शाप की निगम द्वारा सील की गई इमारत में अब शोरूम खुल गया

नगर निगम ने माईहीरा गेट मार्केट में स्थित किरन बुक शाप को तीन दिन का नोटिस भेजा था। नोटिस में कहा गया था कि नगर निगम ने इस इमारत को पहले सील किया था, फिर किस आधार पर सील खोली गई। साथ ही उक्त इमारत का नक्शा या फिर सीएलयू की रसीद दिखाने को कहा गया था। तीन दिन बीतने के बाद किरन बुक शाप की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।

माईहीरा गेट में किरन बुक डिपो की इमारत को अवैध बताकर ATP वजीर राज ने सील किया था

हैरानी की बात तो यह है कि तीन दिन का नोटिस जारी करने के बाद नगर निगम के अधिकारी उस पर अमल ही नहीं कर रहे हैं। जिससे किरन बुक शाप की इमारत पर कोई एक्शन नहीं हुआ। उधर, बुक शाप के मालिक किरन आनंद का कहना है कि सरकारी फीस जमा करवाया था, उसके बाद सरकारी मुलाजिम ने आकर सील खोला था। इसकी वीडियो उनके पास है।

साईंदास मार्केट का नक्शा ही गलत

जालंधर में साईंदास स्कूल के साथ बन रहे साईंदास मार्केट के बिल्डर्स के रूप में एक रेडियो के मालिक का नाम सामने आ रहा है। निगम अफसरों ने इस मार्केट को नोटिस भेजा है। इस मार्केट की निगम के एक ड्राफ्ट्समैन ने नक्शा पास किया है। जानकारी के मुताबिक साईंदास स्कूल की इस सड़क की चौड़ाई 60 फुट से कम है, लेकिन यहां नक्शा पास करते हुए सड़क को 60 फुट दिखाया गया, जिससे इस केस में संबंधित आर्किटेक्ट और ड्राफ्ट्समैन पर गाज गिर सकती है।

साईंदास मार्केट के गलत नक्शा पास करवाने को लेकर बिल्डर्स के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बताया जा रहा है कि साईंदास मार्केट की दुकान बनवाने वाला कोई और नहीं, बल्कि रेडियो के नाम से मशहूर कारोबारी है, जिसने शहर के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से शोरूम का निर्माण करवा कर रेडियो के नाम पर दुकान खोल दी है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

जानकारी के मुताबिक रेडियो के मालिक ने भगवान वाल्मीकि महाराज जी के मंदिर के सामने भी अवैध रूप से रेडियो के नाम से शोरूम बनाया है। निगम टीम ने इस शोरूम को भी नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ ही रेडियो के होटल R-1 के खिलाफ विजीलैंस और लोकपाल में शिकायत दी गई है।

रविंदरपाल सिंह चड्ढा का आरोप है कि रेडियो के मालिक द्वारा अनाज मंडी के साथ एचएमवी के सामने बनाए गए होटल R-1 का न तो कोई सीएलयू करवाा औऱ न ही नक्शा पास करवाया। इसकी शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट रविंदरपाल सिंह चड्ढा ने की हुई है। इसकी जांच स्थानीय निकाय विभाग के चीफ विजीलैंस ने भी की थी, जिसमें सीवीओ ने निगम कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है।

फिलहाल रेडियो के अवैध साम्राज्य को सील करने या ढहाने की बात शुरू हो गई है। उधर, इस संबंध में रेडियो के मालिकों से जब उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। खबर प्रकाशित होने पर डेली संवाद टीम को 9815240928 नंबर से फोन आया और उसने अपना पक्ष रखने की बजाए खबर डिलीट करने और फिर धमकी देना शुरू कर दिया। हालांकि फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम तो नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर कहा कि ये इमारतें रिंपी इलेक्ट्रो की है, हमारी नहीं।

Credit या Debit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी है यह NEWS, जानेंगे तो फायदे में रहेंगे

https://www.youtube.com/watch?v=lEAainVoFSc&t=10s

 













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *