डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: शहर में हो रहे अवैध निर्माणों को रोकने के लिए नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम लगातार नोटिस जारी कर रही है। जालंधर वेस्ट हलके के भार्गव कैंप में अवैध रूप से बन गई दो दुकानों को बिल्डिंग ब्रांच की तरफ से नोटिस जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
एमटीपी नीरज भट्टी के निर्देशानुसार बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने जालंधर वेस्ट हलके के भार्गव कैंप में दो अवैध दुकानों को नोटिस भेज दिया। जानकारी के मुताबिक भार्गव कैंप में भगत आईलेट्स के साथ जिम वाली गली में दो दुकनों को नोटिस भेजने जब निगम की टीम पहुंची तो वहीं दुकान मालिक नहीं मिले।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
नगर निगम की टीम ने वह नोटिस दुकानों के शटर पर ही चस्पा कर दिया है। पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि उक्त दुकान का मालिक विदेश में है। जिससे निगम टीम ने नोटिस दुकान की शटर पर ही चिपका दिया। निगम टीम के मुताबिक दो दुकानें और उसकी पहली मंजिल को लेकर नोटिस चस्पा किया गया है।
प्रताप बाग की दुकानों पर कांग्रेस का हाथ, कमिश्नर नहीं दे रहे हैं सीलिंग के आर्डर
उधर, प्रताप बाग की दुकानों को सील करने में अधिकारियों को पसीना छूट रही है। नगर निगम के इंस्पैक्टर और एटीपी ने कई बार रिपोर्ट बनाकर इन दुकानों को सील करने की अनुमति मांगी, लेकिन निगम कमिश्नर परमीशन नहीं दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन दुकानों को कांग्रेस के नेता बचा रहे हैं। ये वही कांग्रेसी नेता हैं, जिनके चहेते अफसर आजकल निगम कमिश्नर के ‘सलाहकार’ बने हुए हैं।
कहा जा रहा है कि इन अवैध दुकानों को सील करने के लिए इंस्पैक्टर, एटीपी, एमटीपी, असिस्टैंट कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर ने रिपोर्ट बनाया, लेकिन कांग्रेसी नेता के दबाव में इन दुकानों को सील नहीं किया जा रहा है। आखिर क्या कारण है कि कमिश्नर कांग्रेसी नेताओं के दबाव में आ गए हैं।
ऊधमपुर में दो धमाके, कई लोग घायल, CCTV में कैद हुआ ब्लास्ट, देखें
https://youtu.be/gk1MQdIi0kE