Sand Mafia: माइनिंग को लेकर दो गुटों में खूनी भिड़ंत, अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोगों की मौके पर मौत, कई घायल

Daily Samvad
3 Min Read

पटना। Sand Mafia: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना के पास बिहटा के दियारा इलाके में बुधवार देर रात अवैध रेत खनन (Sand Mining) को लेकर दो गुटों के बीच खूनी भिड़ंत हो गई। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग की गई। इस गोलीबारी में पांच से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। इसमें बड़े माइनिंग माफिया का नाम सामने आ रहा है।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

माइनिंग माफिया मोस्टवांटेड मनेर के गोरैया स्थान निवासी शत्रुघ्‍न राय, व्यापुर निवासी दो एवं दो बिहिया दो मजदूरों का नाम सामने आ रहा है। इस गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की बात आ रही है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद कई थाने की पुलिस पहुंची।

जानकारी के अनुसार बिहटा के अमनाबाद में सोन नदी से रेत (बालू) के अवैध खनन को लेकर दो गुटों के बीच रात 11 बजे से फायरिंग की शुरुआत हुई। वर्चस्‍व की लड़ाई में दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की जाने लगी। बेखौफ बालू माफिया गोलियां बरसाते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि पांच से सात लोगों की मौत गोलीबारी में हुई है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

गोली लगने से कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों का इलाज आसपास के अस्‍पतालों में पुलिस से छिपकर कराया जा रहा है। हालांकि, बिहटा थानाध्‍यक्ष ने कहा कि जब तक शव नहीं मिल जाता, तब तक पुष्टि कैसे की जा सकती है। नदी और बालू में जांच-पड़ताल की जा रही है।

बताया जाता है कि जहां यह घटना हुई है, वह काफी दुर्गम इलाका है। वहां जाने से पुलिस भी हिचकती है। यही कारण है कि रात 11 बजे से हो रही गोलीबारी की घटना के बावजूद पुलिस गुरुवार सुबह पहुंची। घटनास्‍थल पर खून के धब्‍बे मिले हैं। गोलियों का डब्‍बा भी मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां बालू मा‍फिया की वजह से दहशत का माहौल रहता है। कोई कुछ कहने की हिम्‍मत नहीं जुटा पाता।

ऊधमपुर में दो धमाके, कई लोग घायल, CCTV में कैद हुआ ब्लास्ट, देखें

https://youtu.be/gk1MQdIi0kE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *