Viral Video: आज पैड्स मांग रही हो, कल तुम निरोध मांगोगी, छात्रा के सवाल पर भड़की IAS अधिकारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, बिहार। Viral Video: बिहार से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामल सामने आया है यहां एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भामरा छात्रा के सवाल पर इतना भड़क गई कि वह क्या बोल रही है शयद उसको इस बात का अंदाजा भी नहीं था।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

पूरा मामला यह था कि ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार: टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ विषय पर एक वर्कशॉप में एक स्कूली छात्रा सवाल करती है कि ‘हर कुछ के लिए तो सरकार देती ही है, जैसे कि पोशाक का, छात्रवृति… तो क्या सरकार हमें 20-30 रुपए का व्हिस्पर (सैनिटरी पैड) नहीं दे सकते हैं?’ छात्रा के इस सवाल पर वहां मौजूद 9वीं और 10वीं क्लास की लड़कियों तालियां बजाने लगी तो वहीं हरजोत कौर भड़क गयी और कहती है कि आज पैड्स मांग रही हो कल जीन्स और फिर निरोध भी सरकार से मांगोगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

महिला अधिकारी ने आगे कहा, ‘सरकार से लेने की जरूरत क्यों है। यह सोच गलत है और कुछ खुद से किया करिये।’ वहीं स्कूल की एक छात्रा ने सवाल पूछा कि स्कूल में लड़कियों के शौचालय टूटे हुए हैं और अक्सर लड़के भी घुस जाते हैं, ऐसे में शौचालय ना जाना पड़े इसके लिए पानी कम पीते हैं। इस पर हरजोत कौर ने पूछा, ‘यह बताइये कि आपके घर में अलग से शौचालय है। हर जगह अलग से बहुत कुछ मांगेंगे तो कैसे चलेगा।’

ऊधमपुर में दो धमाके, कई लोग घायल, CCTV में कैद हुआ ब्लास्ट, देखें

https://youtu.be/gk1MQdIi0kE











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *