कानपुर। Girls Hostel MMS: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला अभी ठंड़ा भी नहीं पड़ा कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर में तुलसी नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा का अश्लील वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा होने पर हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
उधर, इन छात्राओं का का कहना है कि वीडियो बनाने वाला आरोपी वहां रोज आता था। ऐसे में शक है कि उसने दूसरी छात्राओं के भी वीडियो बनाए होंगे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये गर्ल्स हास्टल एक पुलिस अधिकारी है। एसे में पुलिस थाने में जमकर हंगामा हुआ।
जानकारी के मुताबिक सुबह एक छात्रा बाथरूम में नहा रही थी। इस दौरान हॉस्टल के सफाई कर्मचारी ऋषि ने बाथरूम के दरवाजे के टूटे हिस्से से मोबाइल डालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। तभी छात्रा की नजर उस मोबाइल पर पड़ी। वह चीखी। उसकी आवाज सुनकर अन्य छात्राएं मौके पर पहुंचीं और ऋषि को पकड़ लिया।
कानपुर के रावतपुर में तुलसी नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा का अश्लील वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा होने पर हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। उनका कहना है कि आरोपी वहां रोज आता था। ऐसे में शक है कि उसने दूसरी छात्राओं के भी वीडियो बनाए होंगे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
छात्राओं ने बताया कि ऋषि हॉस्टल में काम करता है। इसीलिए वह अक्सर हॉस्टल में आता-जाता रहता है। वहां बाथरूम के दरवाजे का निचला हिस्सा टूटा हुआ है। ऋषि उसी हिस्से में अपने मोबाइल का कैमरा ऑन करके रख देता था और वीडियो बनाता था। कहा जा रहा है कि तुलसी नगर का यह हॉस्टल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का है।
हॉस्टल में करीब 60 छात्राएं रहती हैं। वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। आरोपी ऋषि इस हॉस्टल में 7 साल से काम कर रहा है। वह सर्वोदय नगर का रहने वाला है। आपको बता दें कि करीब 11 दिन पहले मोहाली के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) में पढ़ने वाली 60 से ज्यादा छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस आरोप में हिमाचल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया।
Credit या Debit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी है यह NEWS, जानेंगे तो फायदे में रहेंगे
https://youtu.be/lEAainVoFSc






