Punjab News: 28 मांगो को लेकर किसानों ने जम्मू-अमृतसर नेशनल हाईवे को बंद कर किया प्रदर्शन

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक ने अपने मांगों को लेकर आज धारीवाल में जम्मू-अमृतसर नेशनल हाईवे को जाम कर पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि अपनी 28 मांगों को लेकर पंजाब सरकार के साथ बैठक करने के बावजूद कोई समाधान न होने से तंग आकर आज पंजाब सरकार के खिलाफ अनिश्चित काल तक पंजाब में 10 जगहों पर धरना-प्रदर्शन किया। घोषणा की कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे इसी तरह हड़ताल जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार सिर्फ बहाने बनाने में लगी है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए आज उन्होंने अपनी मांग रखी है। नेताओं ने कहा कि लम्पी वायरस से किसानों के पशुओं को हुए नुकसान की भरपाई के पशु चिकित्सा निरीक्षकों की नियुक्ति की जाए।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गन्ने का भाव लागत मूल्य के आधार पर 470 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया जाए, फगवाड़ा मिलों के दौरान निजी मिलों से गन्ना बकाया लेने, शहीद किसानों के उत्तराधिकारियों को नौकरी देने, डीएसआर धान के लिए सब्सिडी नहीं देने, 2 कनाल तक पंजीकरण के लिए एनओसी में छूट नहीं देने, बाढ़, बारिश के कारण नदियों के पास, ओलावृष्टि, मच्छरों के काटने से नरमी, धान, सब्जी व क्विनोआ बागानों के नुकसान की भरपाई, बासमती व एमएसपी की गारंटी, बंद सहकारी चीनी मिलों का संचालन किया जाए।

सरकार 5 नवंबर को चीनी मिलें शुरू करने में असमर्थ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि यह विरोध सही मांगों के कारण है। जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तब तक यह धरना जारी रहेगा।

Credit या Debit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी है यह NEWS, जानेंगे तो फायदे में रहेंगे

https://youtu.be/lEAainVoFSc















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *