डेली संवाद, चंडीगढ़। Vikram Vedha: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म विक्रम वेधा रिलीज हो गई है। ये एक पुलिसवाले गुंडे और गैंगस्टर की कहानी है। डायरेक्टर जोड़ी पुष्कर और गायत्री की इस एकक्शन भरी फिल्म में विक्रम और बेताल की कहानी को मॉडर्न रूप दिया गया है।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
फिल्म की शुरुआत होती है एसएसपी विक्रम (सैफ अली खान) से, जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है। विक्रम को अपराधियों की जान लेने में कोई दिक्कत नहीं है। अपने अभी तक अपने अभी तक के करियर में 18 लोगों की जान ले चुके विक्रम और उसकी स्पेशल टीम को एक ही आदमी की तलाश है। ये आदमी शातिर होने के साथ-साथ निडर और खूंखार भी भी है। इसकी हैवानियत के चर्चे दूर-दूर तक हैं। ये वो शख्स है जो तीसरे माले से तलवार लेकर कूदा और एक नेता के दो टुकड़े कर दिए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
नाम है वेधा (ऋतिक रोशन) महीनों से विक्रम और उसकी टीम वेधा की तलाश कर रही है। इस बीच उन्होंने मिलकर कई गुंडों को मौत के घाट उतार दिया है। वेधा के लिए जाल बिछाने जा ही रहे थे कि वो खुद पुलिस के सामने हाजिर हो गया। यहीं से शुरू हुआ विक्रम और वेधा के बीच चूहे-बिल्ली का खेल और कहानियों का सिलसिलाजो ढेरों ट्विस्ट और टर्न्स के साथ शॉकिंग और दिलचस्प डिटेल्स से भरा है।
तमिल विक्रम वेधा हिंदी में एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है। हिंदी रीमेक की रिलीज से कुछ घंटे पहले ही प्लेटफॉर्म ने ओरिजिनल फिल्म को स्ट्रीम किया है। अहम बात यह है कि माधवन-विजय स्टारर फिल्म एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त देखी जा सकती है। तमिल विक्रम वेधा 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री ने किया है, जिन्होंने तमिल वर्जन को निर्देशित किया था। विक्रम वेधा की कहानी भारतीय पौराणिक कथा विक्रम बेताल से प्रेरित है। तमिल वर्जन में विक्रम का किरदार माधवन ने निभाया था और वेधा के रोल में विजय सेतुपति थे। वहीं, हिंदी में माधवन को सैफ ने रिप्लेस किया है, जबकि विजय की जगह ऋतिक रोशन ने ली है।
2022 की टॉप एडवांस बुकिंग लिस्ट
वहीं बात करें कि इस साल एडवांस बुकिंग में कौनसी फिल्मों का जलवा देखने को मिला तो ऐसे में विक्रम वेधा का नाम 8वें नंबर पर है, और लिस्ट में सबसे आगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र है। लिस्ट में केजीएफ 2, आरआरआर और लाल सिंह चड्ढा का भी नाम शामिल है।
Credit या Debit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी है यह NEWS, जानेंगे तो फायदे में रहेंगे
https://youtu.be/lEAainVoFSc