डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: त्यौहारी सीजन में नगर निगम की टीम द्वारा बाजारों में की गई कार्रवाई के खिलाफ आखिरकार सड़क पर उतर आए हैं। माडल टाउन के दुकानदारों मे दुकानें बंद कर आज बाजार में रोष मार्च निकाली और निगम कमिश्नर दविंदर सिंह के खिलाफ नारेबाजी की।
आपको बता दें कि नगर निगम द्वारा हुई कारवाई को लेकर दुकानदारों में रोष देखने को मिल रहा है। जिसके चलते उन्होंने आज मॉडल टाउन की सारी दुकाने बंद कर नगर निगम के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह और ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी की। उन्होंने दुकानें बंद कर मॉडल टाउन के ही आई लव जालंधर चौक में प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
पार्षद रोहन सहगल की अगुवाई में मोबाइल शाप मालिक राजीव दुग्गल और अन्य दुकानदारों ने निगम कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी की। रोहन सहगल औऱ राजीव दुग्गल ने कहा कि त्यौहारी सीजन में मार्केट में खरीददार आए हैं, उस पर अब निगम कमिश्नर बेवजह परेशान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तो यह सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन है। अगर इसके बावजूद भी प्रशासन ने अपनी इस गलत कार्यवाही को जारी रखा तो सभी दुकानदार तीखा संघर्ष करते हुए अपनी दुकानों व शोरूम की चाबियां प्रशासन को सरेंडर करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम की और से जो दुकानदारों को बिना कारण के नोटिस भेजे जा रहे है हम उसके खिलाफ है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
इस हफ्ते मार्किट में पुलिस की और से चालान काटे जा रहे है फेस्टिवल सीजन में इस करवाई के कारण दुकानदारों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। दुकानदारों का आरोप है कि नगर निगम प्रशासन जानबूझकर मॉडल टाउन मार्केट को टारगेट कर रहा है और पार्किंग, कब्जों के नाम पर दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। केवल मार्केट के दुकानदारों को ही परेशान करना यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Credit या Debit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी है यह NEWS, जानेंगे तो फायदे में रहेंगे
https://youtu.be/lEAainVoFSc







