Punjab News: कानून व्यवस्था को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आप सरकार को घेरा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने हाल ही में अपनी पार्टी का विलय कर भाजपा में शामिल हो गए है। इसी के साथ ही अब उन्होंने आप सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। हालात यह है कि इस समय हर कोई अपनी अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए है। इसी के साथ ही भाजपा भी अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

शनिवार को लोक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भगवंत मान सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पंजाब हमारा राज्य है और इस समय वह सुरक्षित हाथों में नहीं है। हम पंजाब के वासी है और हमारा फर्ज बनता है कि हम पंजाब को सुरक्षित हाथों में सौंपे। इस मौके पर पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आप सरकार को टारगेट करते हुए कहा कि पंजाब में कुछ महीने में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। राज्य की कानून व्यवस्था को देखना पंजाब सरकार का काम है। पंजाब ने पहले ही आतंकवाद की दहशत को झेला है। नशे को लेकर सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठा पा रही है। जिससे आए दिन नशे से संबधित बारदात सामने आ रही है, अपराध दिन व दिन बढ़ता चला जा रहा है। हर दिन लूट के केस सामने आ रहे है। पंजाब के लोग ऐसा माहौल नहीं चाहते है।

राज्य सरकार विफल रही तो केंद्र सरकार करेगी रक्षा- कैप्टन

कैप्टन ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखना राज्य सरकार का काम है। संविधान के मुताबिक कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। अगर राज्य सरकार इसमें विफल रहती है तो केंद्र सरकार लोगों के हितों की रक्षा करेगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में आज भाजपा में पटियाला के मौजूदा मेयर संजीव शर्मा समेत डिप्टी मेयर और कई पार्षद भाजपा में शामिल हुए। इसके अलावा राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आए नेता भाजपा में शामिल हुए।

आखिर डालर इतना मजबूत क्यों हो रहा है। देखें VIDEO

https://youtu.be/9Kf9SX1O7Vg















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *