Indonesia Football Stadium: स्टेडियम में खेल फुटबॉल का नहीं, बल्कि मौत का

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, डोनेशिया। Indonesia Football Stadium: डोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान भयानक मंजर देखने को मिला। यहां दो फुटबॉल टीमों के समर्थक आपस में ही भिड़ गए, इसके बाद ये भिडंत इतनी हिंसक हो गई। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने पहले मरने वालों की संख्या 174 बताया था, लेकिन बाद में यह जानकारी दी गई कि 125 लोगों की मौत हुई है। वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। इसे दुनिया में हुए अब तक के सबसे बड़े स्टेडियम हादसों में से एक बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

ये फुटबॉल मैच इंडोनेशिया के एक बड़े स्टेडियम में Arema FC और Persebaya क्लब के बीच खेला जा रहा था। पूरा स्टेडियम दोनों ही टीमों के समर्थकों से खचाखच भरा था, लेकिन तभी एक टीम हार गई और इसे लेकर दोनों ही टीमों के फैंस के बीच झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते ये झगड़ा पूरे स्टेडियम में फैल गया और लोग एक दूसरे से भिड़ गए।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

हालात ये थे कि वहां मौजूद सुरक्षाबलों को किसी तरह अपनी जान बचानी पड़ी। दंगा बढ़ता देख इंडोनेशिया की नेशनल आर्म्ड फोर्सेस को मौके पर बुलाया गया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। किसी तरह सेना के जवानों ने दंगा कर रही भीड़ को स्टेडियम से बाहर निकाला। स्टेडियम से बाहर निकलने के बाद भी जमकर हिंसा हुई।

आखिर डालर इतना मजबूत क्यों हो रहा है। देखें VIDEO

https://youtu.be/9Kf9SX1O7Vg













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *