Punjab News: धरने के दौरान एक किसान की हदय गति रुकने से हुई मौत, किसानों में आक्रोश

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: अबोहर-श्रीगांगनगर मार्ग में किसानों द्वारा लगाए गए धरने से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां बोहर-श्रीगांगनगर मार्ग पर गांव गुमजाल में 45 दिन से किसानों द्वारा लगाए गए पक्के मोर्चे में रविवार सुबह धरने पर बैठे एक किसान की दिल की धड़कन रुकने से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

उस किसान की पहचान गांव दलबीर खेड़ा निवासी सुखविंदर सिंह छिंदा पुत्र कुंदन सिंह के रूप में बताई जा रही है। इस घटना के बाद किसानों में रोष देखने को मिल रहा है सरकार के प्रति। फिलहाल किसानों ने मृतक किसान के शव को फ्रिज में वहां ही रखा है और वहीं पर ही सारे लोग एकत्रित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

यह पक्का मोर्चा किसानों ने अपनी खराब हुई किन्नू व नरमे की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर लगा रखा है। जिसके कारण कई दिनों तक तो इस रास्ते पर जाम लगा रहा और फिर जब प्रशासन ने भरोसा दिया तो उसके बाद उस रास्ते को खोल दिया गया लेकिन अब किसानों ने उस रास्ते को फिर से जाम कर दिया है।

आखिर डालर इतना मजबूत क्यों हो रहा है। देखें VIDEO

https://youtu.be/9Kf9SX1O7Vg















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *