डेली संवाद, पंजाब। Sidhu Moose Wala Murder: अभी कुछ समय पहले खबर आयी थी कि सिद्धू मुसेवाला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया गैगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है। जिसके बाद पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंद कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
मिली जानकारी के अनुसार, CIA इंचार्ज अपनी प्राइवेट गाड़ी में गैंगस्टर टीनू को कपूरथला से मानसा ला रहे थे। पुलिस ने टीनू को कपूरथला से लिया और छापामारी करने के लिए उसे एक अनजान जगह पर लेकर जा रहे थे। इस दौरान टीनू को हथकड़ी भी नहीं लगाई गई थी। इसी का फायदा उठाकर टीनू भाग गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
इसी के साथ ही अब दूसरी खबर यह सामने आ रही है कि गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई है। इसमें पुलिस को धमकी दी गई है। पोस्ट में लिखा है- ” राम राम सारे भाइयों को। यह पोस्ट खास हरियाणा व पंजाब पुलिस के लिए है। हमारा भाई टीनू हरियाणा उर्फ दीपक पुलिस कस्टडी सेफरार हो गया है। पुलिस उसके साथ कुछ भी नाजायज कर सकती है। यह पोस्ट इसलिए डालनी पड़ रही है कि बहुत धक्का सह चुके हैं पहले ही पुलिस का, अब और नहीं सहना। हमें मजबूर न किया जाए, जाे भी कार्रवाई बनती है पुलिस अपनी कार्रवाई कर ले। हमारी मजबूरी भी समझो , भाई के साथ कुछ भी नाजायज न हो। नहीं हो इसके लिए भुगतनी पड़ेगी।
आखिर डालर इतना मजबूत क्यों हो रहा है। देखें VIDEO
https://youtu.be/9Kf9SX1O7Vg







