डेली संवाद, नई दिल्ली। Breaking: अभी अभी एक खबर सामने सामने आ रही है जहां भारतीय हवाई क्षेत्र में एक ईरानी यात्री जेट पर ‘बम की धमकी’ की सूचना मिली थी, जिसका अंतिम गंतव्य चीन है। जिसको लेकर हड़बड़ी मच गई है। भारतीय वायुसेना के जेट विमानों के साथ खतरे का अलर्ट जारी कर दिया है। यात्री जेट अब चीन की ओर बढ़ रहा है। एजेंसी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां विमान की निगरानी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू के रास्ते में जाते हुए महान एयर ने दिल्ली हवाई अड्डे के ATC से संपर्क किया और दिल्ली में तत्काल लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी। दिल्ली ATC ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया लेकिन विमान के पायलट ने मना कर भारतीय हवाई क्षेत्र छोड़ दिया।
https://twitter.com/AHindinews/status/1576812245631533056