Punjab News: कलाकारों ने किया गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब की मर्यादा का हनन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पाकिस्तान से अक्सर ऐसी खबरे सामने आती ही रहती है यहां धार्मिक जगह पर ऐसी गतबिधियां होती है जिससे भारत के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहात होती है। अब भी वैसे ही एक मामला पाकिस्तान के जिला अटक के हसन अबदाल इलाके में स्थित गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब से आया है। यहां गुरुद्वारे में ‘लाहौर-लाहौर ए’ फिल्म की शूटिंग हो रही थी और इसी दौरान स्टार कास्ट व टीम पर गुरुद्वारा में जूते पहन कर शूटिंग करते दिखे। यह देखकर एक श्रद्धालु टीम के साथ उलझ गया और उसने घटनाक्रम की वीडियो बना दी।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार फिल्म की शूटिंग में 10 से ज्यादा मुस्लिम कलाकार पगड़ियां बांधकर गुरुद्वारे में सीन शूट कर रहे थे। जब गुरुद्वारा साहिब में आई संगत ने स्टार कास्ट व टीम को जूतों सहित अंदर घूमते दिखा तो उन्होंने इसका विरोध किया। शूटिंग के दौरानकई मुस्लिम कलाकार सिखों की वेशभूषा में थे। जूते पहन रखे थे और वहीं पर कइयों ने अपना सिर भी नहीं ढक हुआ था।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

दूसरी तरफ एसजीपीसी ने अभी तक इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वायरल वीडियो के संदर्भ में एसजीपीसी के मीडिया सचिव कुलविंदर सिंह रमदास ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। वीडियो देखने के बाद ही कुछ कहेंगे।

भारत में 5G के Plans होंगे बेहद सस्ते। PM MODI ने किया लांच

https://youtu.be/4Niac1hiF04














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *