DGP Prisons: नौकर बनकर रह रहे आतंकी ने की जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जम्मू-कश्मीर। DGP Prisons: जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की यहां उनके आवास पर हत्या कर दी गई। आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने डीजी लोहिया की कायराना हत्या की जिम्मेदारी ली है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने कहा कि उनके घर का नौकर भी फरार है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

मुकेश सिंह ने कहा कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी लोहिया (52) का शव शहर के बाहरी इलाके उदवेला में उनके घर में गला घोंटकर मिला था। लोहिया को अगस्त में पुलिस महानिदेशक (कारागार) नियुक्त किया गया था।अहम बात कि जिस घर में हत्या हुई, वह लोहिया का नहीं, बल्कि उनके दोस्त का है।

PAFF के प्रवक्ता तनीवर अहमद राथर ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह दावा किया। उसने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह को इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद यह छोटा सा तोहफा है। पीएएफएफ ने लिखा है कि उनके स्पेशल स्कवाड ने इंटेलिजेंस के आधार पर इस आपरेशन को अंजाम दिया। उन्होंने दावा किया कि वे आगे भी इस तरह की आतंकी वारदातों को अंजाम देते रहेंगे।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हत्या का संदिग्ध मामला है। अधिकारी का घरेलू नौकर फरार है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।” सिंह ने कहा कि फोरेंसिक और अपराध जांच दल मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया शुरू हो गई हैवरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार अपने वरिष्ठ अधिकारी की मौत पर दुख व्यक्त करता है। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एचके लोहिया को दो महीने पहले जम्मू-कश्मीर जेल विभाग का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

वही दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह के शहर में प्रवास के दौरान हुई सनसनीखेज घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में ले लिया। हत्यारे की तलाश के लिए पुलिस टीम भेजी गई है।

UAE में बदल गए वीजा के नियम, भारतीयों के लिए चिंता या अच्छी खबर?

https://youtu.be/bI2ge53YHWw














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *