Punjab News: पंजाब पुलिस ने आई. एस. आई की हिमायत प्राप्त ड्रोन आधारित के. टी. एफ. आतंकवादी माड्यूल के एक और आपरेटिव को किया गिरफ्तार, 3 हैड- ग्रेनेड और 2 पिस्टल बरामद

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, मोगा। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा- निर्देशों पर शुरु की समाज विरोधी तत्वों के खि़लाफ़ चल रही जंग के हिस्से के तौर पर, पंजाब पुलिस ने इंटर-सर्विसिज इंटेलिजेंस (आई. एस. आई) की हिमायत प्राप्त ड्रोन आधारित खालिस्तान टाइगर फोर्स (के. टी. एफ.) आतंकवादी माड्यूल के एक और आपरेटिव को गिरफ्तार किया है। पंजाब के डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने यहां जानकारी देते हुये बताया कि दोषी की कार में से पुलिस ने तीन हैड ग्रनेड और हथियार बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

यह आतंकवादी माड्यूल कैनेडा-आधारित आतंकवादी/गैंगस्टर अरशदीप सिंह उर्फ अरश डाला की तरफ से चलाया जा रहा है, जो के. टी. एफ. के कैनेडा स्थित प्रमुख हरदीप सिंह निझ्झर का नज़दीकी साथी है। गिरफ्तार किए गए मुलजिम की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हीरा निवासी जुझार नगर बठिंडा के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीन हैड ग्रनेडों के इलावा 30 बोर और 9 एमएम बरेटा के 2 पिस्टल समेत 60 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

यह कार्यवाही चमकौर साहिब इलाके से इसी मोडयूल के दो गुर्गों वीजा सिंह उर्फ गगन उर्फ गग्गू और रणजोध सिंह उर्फ ज्योति की गिरफ्तारी से दो दिन बाद अमल में लाई गई है। इससे पहले फ़िरोज़पुर पुलिस ने फ़िरोज़पुर के गाँव आरिफके में धान के खेतों में से एक अत्याधुनिक एके- 47 असाल्ट राइफल समेत दो मैगजीनें और 60 जिंदा कारतूस बरामद किये थे, जिनको वीजा सिंह और रणजोध सिंह ने प्राप्त करना था।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि उन्होंने काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब से मिली पुख़ता जानकारी के आधार पर मोगा पुलिस ने कोटकपूरा- बाघापुराना रोड पर नाका लगाया और दोषी हरप्रीत हीरा को काबू किया, जो कि अपनी सफ़ेद रंग की हुंडयी औरा कार, रजिस्ट्रेशन नंबर पी. बी. 03- बीएफ-1462 पर अमृतसर जा रहा था। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के दौरान मुलजिम हरप्रीत ने कबूला कि वह अरश डाला के नज़दीकी साथी अमनदीप सिंह उर्फ बब्बू, जोकि इस समय पर होशियारपुर जेल में बंद है, के इशारे पर अमृतसर में हैड ग्रनेड और हथियारों की खेप पहुँचाने जा रहा था।

खेप मोगा में दो अज्ञात व्यक्तियों को सौंपी थी

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए सीनियर पुलिस कप्तान मोगा गुलनीत सिंह खुराना ने आगे बताया कि दोषी हरप्रीत ने बताया कि यह खेप अरश डाला के मनीला स्थित साथी मनप्रीत सिंह उर्फ पीता और अमृतपाल सिंह उर्फ एमी, जो पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ भी जुड़े हुए हैं, के निर्देशों पर वीजा सिंह और रणजोध सिंह की तरफ से सरहदी क्षेत्र से लाई गई थी। उन्होंने बताया कि दोषियों ने यह भी खुलासा किया कि मनप्रीत पीता और एमी ने यह खेप मोगा में दो अज्ञात व्यक्तियों को सौंपी थी, जिन्होंने आगे उसको, यह खेप, अमृतसर में किसी अज्ञात स्थान पर पहुँचाने के लिए कहा।

ज़िक्रयोग्य है कि इस सम्बन्धी हथियार एक्ट की धारा 25(6) (7) – 54- 59, विस्फोटक पदार्थ ( संशोधन) एक्ट की धाराओं 3,4,5 और 6 और गैरकानून्नी गतिविधि (रोकथाम) एक्ट की धारा 13 और 18 के अंतर्गत पुलिस थाना बाघापुराना में तारीख़ 04. 10. 2022 को एफआईआर नंबर 222 के अधीन मामला दर्ज किया गया है।

UAE में बदल गए वीजा के नियम, भारतीयों के लिए चिंता या अच्छी खबर?

https://youtu.be/bI2ge53YHWw















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *